News

सद्-भावना सेवा चौका - सानंद संपन्न

10 Nov 2022

सफल चतुर्मास के उपरांत  आचार्य प्रवर का समस्त चारित्र - आत्माओं के साथ छापर से 9 नवंबर को विहार हुआ । चार माह पूर्व  8 जुलाई को शुरू हुए दिल्ली सभा  का यह उपक्रम  भी  संपन्न हुआ । 

इस  चौके में श्रावक-श्राविकाओ में विशेष तौर पर श्रीमती हर्षा मरोठी जी का गोचरी पक्ष में विशेष सहयोग, श्री प्रकाश बैगानी जी का Computer & Software में सहयोग, साथ ही वात्सल्य कुटीर में तेरापंथ महिला मंडल , श्रीमती चम्पाबाई (प्राकृतिक चिकित्सा साथ सुपुत्री श्रीमती ललिता मुकीम एवं भारती दुगड़) का गोचरी प्रभार,  श्री तेज करण बैद जी और श्री रंजीत भंसाली जी का चौके की बसावट और परिपूर्णता में सहयोगी बनना, सुजानगढ़ से श्री राजैन्द्र फुलफगर जी का समय समय पर सामान भिजवाना और विशेषकर चौके रसोई की टीम जो कि खाना बनाने में, गोचरी में और सभा संस्थाओं के आवभगत में  कार्यरत समय समय पर छापर‌ निवासी  श्री नरपत मालूजी और श्रीमती निर्मला कोठारी जी का भी सहयोग मिला ।

दिल्ली सभा सभी परिवारों के प्रति आभार जिन्होंने छापर में रहकर  सेवा-गोचरी के  कार्य में सहभागिता  की ।

दिल्ली - NCR से सभी अनुदान दाताओ  के प्रति   सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद । 

दिल्ली सभा द्वारा  व्यवस्था, बुकिंग या व्यवहार मे कोई  त्रुटि हुई हो तो करबद्ध क्षमा याचना ।

इस कार्य के संयोजक श्री गोविंद जी बाफना व श्री संजय जी चोरड़ीया के अथक परिश्रम हेतु साधुवाद।