News

तेरापंथ भवन पश्चिम विहार दिल्ली में एक संगोष्ठी का आयोजन

14 Nov 2022

 राष्ट्रीय स्वयं संघ के कई गणमान्य पदाधिकारी की उपस्थिति में साध्वी श्री Dr. Kundan Rekha ji के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में नाना प्रकार की  जिज्ञासाओं का समाधान करते हुए  साध्वी श्री जी ने समझाया की अणुव्रत क्या कहता है........

      गणमान्य पदाधिकारियों का साहित्य द्वारा सभा ने सम्मानित करते हुए अपने अपने विचार रखते हुए कहा....साध्वी श्री जी से यह संगोष्ठी बहुत ही सफल और ज्ञान वर्धक रही।

         संघ ने साध्वी श्री जी से निवेदन किया कि बड़े पैमाने पर ऐसी संगोष्ठी होने से अणुव्रत का प्रसार और ज्यादा होगा।और लोग अपने जीवन में अणुव्रत को समझ सकेंगे।

      साध्वी श्री जी ने फरमाया की जीवन में अणुव्रत को समझ लिया मानो उसने बहुत कुछ समझ लिया

आध्यात्मिक मिलन व स्वागत का कार्यक्रम अणुव्रत भवन में

03 Dec 2022

युगप्रधान आचार्यश्री महाश्रमण जी के विद्वान शिष्य  मुनिश्री जयकुमारजी ऋषिकेश में सफल साधनामय चार्तुमास करने के उपरान्त राजस्थान की ओर विहार करते हुए दिल्ली पधार रहे हैं।

इस उपलक्ष्य में मुनि श्री  का शासनश्री साध्वी श्री संघमित्रा जी  , शासनश्री साध्वी श्री रविप्रभा जी व साध्वी श्री  ललित प्रभा जी के साथ आध्यात्मिक मिलन व स्वागत  का कार्यक्रम अणुव्रत भवन में आगामी  रविवार 4 दिसंबर को प्रातः 9.30 बजे से रखा गया है।

आप की उपस्थिति सादर  प्रार्थित   है। 

परिवार प्रबोधन कार्यशाला का भव्य आयोजन

26 Nov 2022

कल 25.11.2022 को रात्रि तेरापंथ भवन पश्चिम विहार में परिवार प्रबोधन कार्यशाला का भव्य आयोजन हुआ

साध्वी श्री Dr. कुंदन रेखा जी ने जिस व्याख्या और विस्तार पूर्वक वर्णन किया तो धार्मिक भाई और बहन बच्चे आह्लादित हो गए। 

साध्वी श्री जी ने बताया कि परिवार में सुख शांति संस्कार और विचार कैसे बनाया जाए ताकि आपका परिवार मजबूत और विकासशील हो सके

कार्यक्रम में सांसद श्री सुशील जी  गुप्ता की गरिमामय उपस्थिति रही 

आप की निगम प्रत्याक्षी शालू दुग्गल भी पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

मुमुक्षु मुदित (सुपुत्र श्री मनोज जी-सीमा जी जैन- रोहिणी) का मंगल भावना कार्यक्रम 27 नवम्बर, 2022 आयोजित होगा

26 Nov 2022

अणुव्रत अनुशास्ता युगप्रधान  आचार्य श्री महाश्रमण जी के कर-कमलों से मुमुक्षु मुदित (सुपुत्र श्री मनोज जी-सीमा जी जैन- रोहिणी) की 
जैन भागवती दीक्षा गुरुवार, 8 दिसम्बर, 2022 को सिरियारी में आयोजित  है।

इससे पूर्व दिल्ली में मंगल भावना कार्यक्रम 

दिनांक 27 नवम्बर, 2022
शोभा यात्रा
प्रातः9 बजे से जी-29/ 170-171, रोहिणी, सेक्टर-3 से प्रारंभ होगी। 
समारोह 
प्रातः 10-45 बजे से
तेरापंथ भवन
सेक्टर 5, रोहिणी

आचार्य श्री महाश्रमण जी की आज्ञानुवर्ती 
"साध्वीश्री  डा. कुंदन रेखाजी जी ठाणा- 5 के सानिध्य में आयोज्य है।
आप  से सादर अनुरोध है कि सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में इस कार्यक्रम में पधार कर मुमुक्षु मुदित के प्रति आध्यात्मिक मंगल भावना करें । 
(कार्यक्रम के पश्चात् भोजन की व्यवस्था  है।

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, दिल्ली 
श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा, रोहिणी
जैन श्वेताम्बर तेरापंथ महिला मण्डल, तेरापंथ युवक परिषद् , तेरापंथ प्रोफ़ेशनल फोरम एवं सभी क्षेत्रीय सभाएँ

मंगल भावना समारोह

17 Nov 2022

परम पूज्य गुरुदेव युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी ने महत्ती कृपाकर तेयुप दिल्ली सदस्य मुमुक्षु मुदित (सुपुत्र मनोज-सीमा जी जैन- रोहिणी) की मुनि दीक्षा 8 दिसंबर 2022 को सीरियारी में फ़रमायी है।

मुमुक्षु मुदित की दीक्षा के उपलक्ष्य में "शासन श्री" साध्वीश्री संघमित्रा जी ठाणा- 5 के सानिध्य में 19-11-2022 शनिवार  को प्रातः 9.30 बजे से मंगल भावना व वितराग पथ कार्यक्रम  अणुव्रत भवन दिल्ली में आयोज्य है।

आप सभी से सादर अनुरोध है कि सपरिवार कार्यक्रम में पधार कर मुमुक्षु भाई को आध्यात्मिक मंगल भावना एवं आशीर्वाद प्रदान करें ।

साध्वी श्री लोकयशा जी के एंनजियो ग्राफी हुई

17 Nov 2022

शासन श्री साध्वी श्री रवि प्रभा जी के साथ साध्वी श्री लोकयशा जी के एंनजियो ग्राफी हुई एवं एक स्टंट लगा। साध्वी श्री लोकयशा आज सफलतापूर्वक इलाज करवाकर अणुव्रत भवन पधार गए हैं।हास्पिटल की सभी व्यवस्थाओं को सम्पादित करने में पशिचम विहार के पूर्व अध्यक्ष श्री कमल जी सेठिया का विशेष सहयोग रहा। उत्तर मध्य क्षेत्र के कर्मठ अध्यक्ष श्री प्रसन्न जी पुगलिया , मंत्री श्री पवन जी एवं उनकी टीम, महिला मण्डल की जागरूक अधयक्षा श्रीमती मंजू जी जैन एवं महिला मण्डल की अनेक बहनों, दिल्ली सभा के संगठन मंत्री श्री अशोक जी, मंत्री दीपक जी , ज्ञानशाला से श्री विनोद जी भंसाली, दिल्ली सभा का स्टाफ, काशीद  छगन ,संतोष आदि के सहयोग से बेहतर इलाज हो सका 
सभी को बहुत बहुत साधुवाद।

सद्-भावना सेवा चौका - सानंद संपन्न

10 Nov 2022

सफल चतुर्मास के उपरांत  आचार्य प्रवर का समस्त चारित्र - आत्माओं के साथ छापर से 9 नवंबर को विहार हुआ । चार माह पूर्व  8 जुलाई को शुरू हुए दिल्ली सभा  का यह उपक्रम  भी  संपन्न हुआ । 

इस  चौके में श्रावक-श्राविकाओ में विशेष तौर पर श्रीमती हर्षा मरोठी जी का गोचरी पक्ष में विशेष सहयोग, श्री प्रकाश बैगानी जी का Computer & Software में सहयोग, साथ ही वात्सल्य कुटीर में तेरापंथ महिला मंडल , श्रीमती चम्पाबाई (प्राकृतिक चिकित्सा साथ सुपुत्री श्रीमती ललिता मुकीम एवं भारती दुगड़) का गोचरी प्रभार,  श्री तेज करण बैद जी और श्री रंजीत भंसाली जी का चौके की बसावट और परिपूर्णता में सहयोगी बनना, सुजानगढ़ से श्री राजैन्द्र फुलफगर जी का समय समय पर सामान भिजवाना और विशेषकर चौके रसोई की टीम जो कि खाना बनाने में, गोचरी में और सभा संस्थाओं के आवभगत में  कार्यरत समय समय पर छापर‌ निवासी  श्री नरपत मालूजी और श्रीमती निर्मला कोठारी जी का भी सहयोग मिला ।

दिल्ली सभा सभी परिवारों के प्रति आभार जिन्होंने छापर में रहकर  सेवा-गोचरी के  कार्य में सहभागिता  की ।

दिल्ली - NCR से सभी अनुदान दाताओ  के प्रति   सहयोग हेतु हार्दिक धन्यवाद । 

दिल्ली सभा द्वारा  व्यवस्था, बुकिंग या व्यवहार मे कोई  त्रुटि हुई हो तो करबद्ध क्षमा याचना ।

इस कार्य के संयोजक श्री गोविंद जी बाफना व श्री संजय जी चोरड़ीया के अथक परिश्रम हेतु साधुवाद। 

"शासन श्री" साध्वी श्री रविप्रभा जी ठाणा पांच के सानिध्य में ज्ञानशाला ज्ञानार्थी प्रोत्साहन पारितोषिक वितरण समारोह

12 Nov 2022

उत्तर मध्य सभा के संरक्षक श्री लाभ चंद जी पुगलिया, अध्यक्ष श्री प्रसन्न जी पुगलिया, उपाध्य्क्षा श्रीमती सरोज जैन , निवर्तमान अध्यक्ष श्री दीपक जी जैन, कोषाध्यक्ष श्री रमेश जी बरडीया, मंत्री श्री बजरंग जी दुगड़, आदि गणमान्य व्यक्तियों की गरिमामय उपस्थिति रही।

मुख्य प्रशिक्षका श्रीमती विजया जी बैद ने सभी पधारे हुए अतिथियों का स्वागत किया ।

उसके बाद ज्ञानशाला ज्ञानर्थियों को पारितोषिक वितरण किये गये।

साध्वी श्री जी ने ज्ञानार्थी बच्चों को मंगल उद्बोधन कर प्रेरणा पाथेय प्रदान किया व नियमित रूप से  ज्ञानशाला कक्षाओं में आने की प्रेरणा दी।

 अध्यक्ष श्री प्रसन्न जी पुगलिया ने ज्ञानशाला के सभी (व्यवस्थापक) श्री झब्बरमल जी बोथरा, श्री दीपक जी पुगलिया 
(प्रशिक्षिकाएँ)  श्रीमती मीना जी रायजादा, श्रीमती विजया जी बैद, श्रीमती तारा जी पुगलिया, श्रीमती भारती जी रांका, श्रीमती बबीता जी सिंघी, श्रीमती नवीन जी पींचा, श्रीमती समता जी बैंगाणी, श्रीमती खुशबू जी बैद 
को  बच्चों में अध्यात्मिक संस्कार भरने हेतु आभार व कृतज्ञता ज्ञापित की।

सभी व्यक्तव्यों के उपरांत सभा ज्ञानार्थियों के शिक्षण हेतु विसर्जित कर दी गई l  

साध्वी श्री Dr. कुंदन रेखा जी का पश्चिम विहार तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश

10 Nov 2022

आज का सूर्य मानों पश्चिम विहार के लिए ज्यादा ही प्रकाश मान हो रहा था

साध्वी श्री Dr. कुंदन रेखा जी अपनी सहवर्तिनी साध्वियों सहित अपने अगले पड़ाव की और अग्रसर हो रही थी तो सूर्य की किरणें मानो मंद मंद मुस्कान के साथ खिल रही थीसाध्वी श्री जी अपने समय पर अपने अंदाज में सभी को मंगल आशीर्वाद प्रदान करते हुए गतिमान होते हुए समय पर पश्चिम विहार में तेरापंथ भवन में मंगल प्रवेश करते हुए अपने दोनो हाथों से भाई बहनों को मंगल आशीर्वाद प्रदान किया

पश्चिम विहार के भाई बहन सभी के चेहरे पर हर्षित भाव झलक रहे थे

सभी भाई बहन बच्चे ज्यादा से ज्यादा धर्म आराधना कर अपने आप को लाभान्वित करें।

जैन समुदाय के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति योजनाएं

10 Nov 2022

साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी की 11 पुस्तकों के अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन

10 Nov 2022

महातपस्वी युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी के पावन सानिध्य में आयोजित शासन माता असाधारण साध्वी प्रमुखा श्री कनक प्रभा जी की 11 पुस्तकों के अंग्रेजी संस्करणों का विमोचन  , संघ सेवा पुरस्कार एवं अमृतवाणी के संस्थापक संरक्षक श्री जेसराज जी सेखानी के अभिनंदन ग्रंथ के लोकार्पण के भव्य आयोजन का सीधा प्रसारण आदिनाथ चैनल पर दिनांक 13 नवंबर को प्रातः 10 बजे जैन विश्व भारती लाडनूं से प्रसारित किया जाएगा।निवेदक - जैन विश्व भारती लाडनूं।संप्रसारक -अमृतवाणी ।

सद्-भावना सेवा चौका - परिपूर्णता

10 Nov 2022

दिल्ली सभा का विशिष्ट उपक्रम की संपन्नता आचार्य श्री के छापर से प्रस्थान जो 9 नवंबर को निर्धारित है - परिपूर्ण  उस दिन ।

चार माह के‌ इस विशिष्ट उपक्रम में दिल्ली के परिवारों का सेवा में रहना, गोचरी की निरंतरता, आचार्य श्री एवं साध्वी प्रमुखा श्री जी का पधारना,  साध्वी वर्या जी और मुख्य मुनिश्री जी का भी पधारना,  तपस्या - पारणे का क्रम, सभाओं - संस्थाओ का आना, राज की गोचरी,  प्राकृतिक चिकित्सा क्रम भी रहा ।

इसकी परिपूर्णता पर‌ छापर में आचार्य श्री को दिल्ली सभा की ओर से कृतज्ञता ज्ञापित किया गया  ।‌ साथ ही साध्वीप्रमुखा श्री जी को भी ।

आभार समस्त दिल्ली - NCR के परिवारों को भी सहभागिता हेतु । साथ ही इस उपक्रम में सभी विसर्जन दाताओं को भी ।

सद्-भावना सेवा चौका

10 Aug 2022

आपकी सभा को यह बताते हुए हार्दिक प्रसन्नता हो रही है कि मुख्य मुनि श्री का आज सहवर्ती संतों के साथ गोचरी हेतु चौके में पधारना हुआ । 

ज्ञात हो कि मुख्य मुनि श्री के संसारपक्षीय पारिवारिक सदस्य विशेषकर मां का सद्-भावना सेवा चौका के वात्सल्य एवं शक्ति कुटीर में रूकना हो रहा है ।

दिल्ली सभा सभी के प्रति हार्दिक कृतज्ञता अभिव्यक्त करती है ।

जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा - दिल्ली